सडक दुर्घटना में ड्राइवर घायल
16 बोक 26 -पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में चास कॉलेज के पास सोमवार की शाम साढ़े आठ बजे टाटा मैजिक और एक अज्ञात ट्रक की टक्कर हो गयी. दुर्घटना में टाटा मैजिक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल की पहचान असलाल सिंह (32) के रूप में की गयी है. उसे इलाज […]
16 बोक 26 -पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में चास कॉलेज के पास सोमवार की शाम साढ़े आठ बजे टाटा मैजिक और एक अज्ञात ट्रक की टक्कर हो गयी. दुर्घटना में टाटा मैजिक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल की पहचान असलाल सिंह (32) के रूप में की गयी है. उसे इलाज के लिए पिंड्राजोरा पुलिस ने नीलम अस्पताल, चास में भरती कराया है. जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक (जेएच 09 यू 7230) पुराने कपड़े लेकर पुरुलिया के बरटांड़ से चास जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी.