राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी नावाडीह की संगीता
बेरमो. नावाडीह प्रखंड की पलामू पंचायत के बरई (बनकटवा) निवासी आठवीं की छात्रा संगीता कुमारी देहरादून में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित थर्ड केथ्री नेशनल कैंपो कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगी. संगीता ने 10 अक्तूबर को चौथे राज्य स्तरीय रेनबुकॉन कराटे चैंपियनशिप में 25 केजी वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था. संगीता बनकटवा के […]
बेरमो. नावाडीह प्रखंड की पलामू पंचायत के बरई (बनकटवा) निवासी आठवीं की छात्रा संगीता कुमारी देहरादून में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित थर्ड केथ्री नेशनल कैंपो कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगी. संगीता ने 10 अक्तूबर को चौथे राज्य स्तरीय रेनबुकॉन कराटे चैंपियनशिप में 25 केजी वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था. संगीता बनकटवा के मिट्ठू महतो की पुत्री है. कराटे संघ के महासचिव नारायण कुमार महतो व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनु महतो ने संगीता के उज्जवल भविष्य की कामना की है.