डीएवी के बच्चों को मिली प्राथमिक उपचार की जानकारी
बेरमो फोटो जेपीजी 16-3 उपचार का प्रशिक्षण लेते विद्यार्थी बेरमो. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के वरीय संभाग में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को लगाया गया. मुख्य अतिथि सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी के डॉ रोहित शर्मा ने नवम व दशम वर्ग के बच्चों को कटने, जलने व हृदय गति रुकने की स्थिति में प्राथमिक उपचार की […]
बेरमो फोटो जेपीजी 16-3 उपचार का प्रशिक्षण लेते विद्यार्थी बेरमो. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के वरीय संभाग में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को लगाया गया. मुख्य अतिथि सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी के डॉ रोहित शर्मा ने नवम व दशम वर्ग के बच्चों को कटने, जलने व हृदय गति रुकने की स्थिति में प्राथमिक उपचार की जानकारी दी. डॉ शर्मा ने बताया कि व्यावहारिक जीवन में कभी सांप व बिच्छू काटने, पानी में डूबने, कै-दस्त की घटना होती है. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र तक पहंुचाने से पूर्व प्राथमिक उपचार आवश्यक हो जाता है. अत : बच्चों को इसकी जानकारी जरूरी है. ताकि वे परिवार व समाज में अपना सक्रिय योगदान देकर प्रभावित व्यक्ति को त्वरित लाभ पहुंचा सके. मालूम हो कि सीबीएसइ ने अपने शैक्षिक व सहगामी क्रियाओं के पाठ्यक्रम में फस्ट एड का विषय निर्धारित किया है. प्राचार्य एन पसायत ने कहा कि छात्र हित में यह शिविर प्रभावी तथा लाभकारी होगा. शिक्षक उमेश कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. शिविर को सफल बनाने में बीएन महतो, बीके मोदी का योगदान रहा. मौके पर जयप्रकाश महतो, एसबीपी सिन्हा आदि उपस्थित थे.