सूरज पांचोली को हीरो बनाएंगे सलमान
अभिनेता सलमान खान आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को सुभाष घई की हिट फिल्म हीरो की रीमेक में लांच करने जा रहे थे लेकिन जिया खान सुसाइड केस में सूरज के फंसने के बाद मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा था लेकिन लगता है कि अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि ऐसी खबर है […]
अभिनेता सलमान खान आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को सुभाष घई की हिट फिल्म हीरो की रीमेक में लांच करने जा रहे थे लेकिन जिया खान सुसाइड केस में सूरज के फंसने के बाद मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा था लेकिन लगता है कि अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि ऐसी खबर है कि बेल से छूटने के बाद सूरज पंचोली को सलमान खान ने बुलावा भेजा है हैदराबाद में मिलने का, क्योंकि वह फिल्म हीरो की रीमेक के सिलसिले में सूरज से बात करना चाहते हैं.
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म मेंटल की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. मालूम हो कि सलमान खान हीरो फिल्म की रीमेक से सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी को लांच करने का मन बना रहे थे लेकिन बीच में ही जिया खान के सुसाइड कर लेने की वजह से पूरे मामले में विराम लग गया है. तो वहीं दूसरी ओर सूरज पंचोली घर तो वापस आ गये हैं लेकिन अभी भी वह जेल के साये से बाहर नहीं आ पाये हैं.
सूरज के मम्मी-पापा जरीना-आदित्य के मुताबिक सूरज अभी भी काफी शाक्ड है जिसकी वजह से वह नार्मल व्यवहार नहीं कर पा रहा है इसलिए वह दोनों जल्द से जल्द सूरज को किसी मनोवैज्ञानिक से मिलवाना चाहते हैं ताकी सूरज सदमे से बाहर निकल पाये.