-दो बजे तक क्लियर हो जायेगा पूरा सीन

16 बोक -संवाददाता, बोकारो23 दिसंबर को दो बजे यह पता चल जायेगा कि बोकारो, गोमिया, चंदनकियारी व बेरमो के विधायक कौन होगा. जनता ने किसे चुना है और किसे नकारा है, क्योंकि बोकारो जिला के चारों विधानसभा की मतगणना का कार्य दोपहर दो बजे पूरा हो जायेगा. प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:03 PM

16 बोक -संवाददाता, बोकारो23 दिसंबर को दो बजे यह पता चल जायेगा कि बोकारो, गोमिया, चंदनकियारी व बेरमो के विधायक कौन होगा. जनता ने किसे चुना है और किसे नकारा है, क्योंकि बोकारो जिला के चारों विधानसभा की मतगणना का कार्य दोपहर दो बजे पूरा हो जायेगा. प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को वज्रगृह के निरीक्षण व अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद बताया. डीसी ने कहा कि बोकारो विधानसभा की मतगणना में समय लेगा. लेकिन चंदनकियारी, बेरमो व गोमिया विधानसभा की मतगणना क्रमश: 09,10 व 11 चक्र में पूरी हो जायेगी. प्रत्याशी व प्रतिनिधि के साथ बैठक करेंगे डीसीडीसी 19 दिसंबर को 11 बजे चारों विधानसभा के प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ मतगणना को लेकर बैठक करेंगे. बैठक में डीसी स्ट्रांग रूम के खोलने, मतगणना हॉल व परिसर में ले जाने व नहीं ले जाने वाली वस्तुओं पर चर्चा करेंगे व आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.मतगणना का प्रशिक्षण 20 कोमतगणना के सभी कर्मियों को 20 दिसंबर को सेक्टर 2 डी कला केंद्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण लेने वाले लगभग 400 कर्मियों में मतगणना सुपरवाइजर, असिस्टेंट व माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल है.

Next Article

Exit mobile version