आजसू ने संतोष का निलंबन वापस लिया

बेरमो फोटो जेपीजी 16-31 संतोष कुमार महतो की तसवीरफुसरो. आजसू पार्टी के पूर्व बोकारोे जिलाध्यक्ष संतोष कुमार महतो को पुन: आजसू में वापस ले लिया गया है. इस बाबत आजसू पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप ने श्री महतो को पत्र प्रेषित किया है, जिसमें कहा है कि आप पार्टी से छह वर्ष के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 16-31 संतोष कुमार महतो की तसवीरफुसरो. आजसू पार्टी के पूर्व बोकारोे जिलाध्यक्ष संतोष कुमार महतो को पुन: आजसू में वापस ले लिया गया है. इस बाबत आजसू पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप ने श्री महतो को पत्र प्रेषित किया है, जिसमें कहा है कि आप पार्टी से छह वर्ष के लिए निलंबित है. निलंबन काल में आपको पार्टी के प्रति समर्पित पाया गया. फलस्वरूप पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आपका निलंबन वापस ले लिया है. मालूम हो कि कुछ माह पूर्व संतोष महतो को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. विस चुनाव मंे श्री महतो ने बेरमो से भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में समर्पित भाव से काम किया.