शत्रु ने अली खान को दी जन्मदिन की बधाई

छत्तीसगढ के रायपुर में अली कर रहे हैं वहशी फिल्म की शूटिंग बेरमो फोटो जेपीजी 16-26 शत्रुघ्न सिन्हा को जन्मदिन की बधाई देने पहंुचे अली खान16-27 सीने अभिनेत्री शिल्पा सेठी व राज कुंद्रा के साथ अली खानसंवाददाता, बेरमोसदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह में हबीबुल्लाह का किरदार निभानेवाले विलेन अली खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:02 PM

छत्तीसगढ के रायपुर में अली कर रहे हैं वहशी फिल्म की शूटिंग बेरमो फोटो जेपीजी 16-26 शत्रुघ्न सिन्हा को जन्मदिन की बधाई देने पहंुचे अली खान16-27 सीने अभिनेत्री शिल्पा सेठी व राज कुंद्रा के साथ अली खानसंवाददाता, बेरमोसदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह में हबीबुल्लाह का किरदार निभानेवाले विलेन अली खान फिलहाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिंदी फिल्म वहशी की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म के निदेशक व हीरो राज है, जबकि अली खान मुख्य विलेन में हैं. मंगलवार को रायपुर से दूरभाष पर अली खान ने कहा बताया कि सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को मुंबई स्थित उनके आवास पर जाकर जन्मदिन की बधाई दी. श्री खान ने बताया कि वर्ष 2105 के मार्च माह होली के समय उनकी तीन हिंदी फिल्में रिलीज हो रही है, मिथुन चक्रवर्ती के साथ मकसद द मिशन, गुर्जर आंदोलन एवं सिर्फ तेरे लिए में मुख्य विलेन की भूमिका निभायी है. मार्च में ही उनकी दो मराठी फिल्में भिंडी बाजार और मुंबई चा किनारा भी रिलीज होगी जबकि बुटन पासी सहित आधा दर्जन भोजपुरी फिल्में फरवरी-मार्च 2015 तक रिलीज हो जायेगी. अली खान ने पाकिस्तान के पेशावर के आर्मी स्कूल मंे बच्चों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version