16 बोक 53 – उद्घाटन करते संजय तिवारी व अन्यबोकारो. सेक्टर पांच सेंटर मार्केट में मंगलवार को ‘अंश मेडिको’ का उद्घाटन बीएसएल संचार प्रमुख संजय तिवारी ने किया. श्री तिवारी ने कहा कि अंश मेडिको बोकारो वासियों को दवा व विशेषज्ञ चिकित्सकों की बेहतर सुविधा मुहैया करायेगी. शहरवासियों को यहां हर तरह की दवा आसानी से मिलेगी. संचालक सुनील ने बताया : ‘अंश मेडिको’ से बहुत जल्द होम डिलिवरी की सुविधा शहरवासियों को मुहैया करायी जायेगी. जनवरी से विभिन्न रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवा देंगे. फिलहाल, जेनरल फिजिशियन डॉ संजय यहां अपनी सेवा देंगे. मौके पर बीजीएच के मनोचिकित्सक डॉ सुधीर, बीएसएल अधिकारी अजीत कुमार, रविकांत धान, निर्मल सिंह, सोनी कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
सेक्टर पांच सेंटर मार्केट में खुला अंश मेडिको
16 बोक 53 – उद्घाटन करते संजय तिवारी व अन्यबोकारो. सेक्टर पांच सेंटर मार्केट में मंगलवार को ‘अंश मेडिको’ का उद्घाटन बीएसएल संचार प्रमुख संजय तिवारी ने किया. श्री तिवारी ने कहा कि अंश मेडिको बोकारो वासियों को दवा व विशेषज्ञ चिकित्सकों की बेहतर सुविधा मुहैया करायेगी. शहरवासियों को यहां हर तरह की दवा आसानी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है