हर बेहतरीन कलाकार की यह पहचान होती है कि वह ना सिर्फ अपने किरदार के प्रति सर्मपित रहे बल्कि उसकी जमकर तैयारी करे. कुछ इसी तरह की सर्मपित अभिनेत्री हैं विपुल शाह की फिल्म कमांडो में नजर आ चुकीं पूजा चोपडा, फिलहाल कमांडो 2 की तैयारी में जुटी हैं. पूजा को रोमांटिक फिल्मों से खासा लगाव है.
सो फिल्म की तैयारी के साथ साथ पूजा की पसंद का ख्याल रखते हुए फिल्म निर्देशक विपुल शाह ने पूजा को 150 फिल्मों का एक डीवीडी सेट दिया है. इसमें हर तरह की फिल्में हैं. इस सिलसिले में पूजा का कहना है, विपुल सर चाहते थे कि मैं हर तरह की फिल्में देखूं. इससे ना सिर्फ मुझे अभिनय के हर रंग को जानने का मौका मिलेगा, बल्कि मेरे अभिनय में भी गहराई आएगी. यकीन कीजिए अगर विपुल जी मुझ पर छोड.ते तो मैं सिर्फ और सिर्फ रोमांटिक कॉमेडी देखती थी.
लेकिन अब उनके लिए मैं वह सारी फिल्में देखूंगी जो उन्होंने मुझे दी हैं. फिलहाल अपने होमवर्क को गंभीरता से लेते हुए मैंने उनमें से कई फिल्में देख भी ली हैं. चलिए अच्छी बात है पूजा. हम उम्मीद करते हैं कि आपका यह सर्मपण भाव और मेहनत आपको सफलता की बुलंदियों पर ले जाये.