गणित के विकास में रामानुजन का योगदान
17 बोक 08 स्थानीय सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में ‘गणित सप्ताह’ के दूसरे दिन बुधवार को निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें सेकेंडरी क्लास के छात्र शामिल हुए. विषय था ‘भारत में गणित के विकास में श्री रामनुजन का योगदान’. संचालन गणित के वरीय शिक्षक एसपी सिंह, एसके तिवारी व नंदलाल पंजियारा ने किया. स्कूल के […]
17 बोक 08 स्थानीय सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में ‘गणित सप्ताह’ के दूसरे दिन बुधवार को निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें सेकेंडरी क्लास के छात्र शामिल हुए. विषय था ‘भारत में गणित के विकास में श्री रामनुजन का योगदान’. संचालन गणित के वरीय शिक्षक एसपी सिंह, एसके तिवारी व नंदलाल पंजियारा ने किया. स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, प्राचार्या सुधा शेखर, सलाहकार शिव कुमार सिंह, संयोजक मनोज कुमार आदि मौके पर उपस्थित थे. विजेता प्रतिभागियों को 22 दिसंबर को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.