23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो जनरल हॉस्पिटल में 23 डॉक्टरर्स की होगी बहाली, BSL ने निकाला विज्ञापन

बोकारो जनरल अस्पताल में 23 डॉक्टर की बहाली होगी. डॉक्टरों की बहाली संविदा पर की जाएगी. इसके लिए बीजीएच परिसर में ही तीन सितंबर को साक्षात्कार लिया जाएगा. डॉक्टरों को 90 हजार से लेकर 2,50,000 तक प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा. बोकारो स्टील प्रबंधन ने बहाली से संबंधित विज्ञापन निकाल दिया है.

सुनील तिवारी, बोकारो

Bokaro News: बोकारो जनरल अस्पताल में 23 डॉक्टर की बहाली होगी. डॉक्टरों की बहाली संविदा पर की जाएगी. इसके लिए बीजीएच परिसर में ही तीन सितंबर को साक्षात्कार लिया जाएगा. डॉक्टरों को 90,000 से लेकर 2,50,000 तक प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा. बोकारो स्टील प्रबंधन ने बहाली से संबंधित विज्ञापन निकाल दिया है. बीजीएच में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी. डॉक्टरों की कमी से मरीज परेशान थे. डॉक्टरों की बहाली के बाद मरीजों की परेशानी दूर होगी.

स्पेशलिस्ट व सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भी होगी बहाली

बीजीएच में संविदा पर सामान्य ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के अलावा स्पेशलिस्ट व सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बहाली होगी. इसमें 70 साल से अधिक उम्र वाले चिकित्सकों को मौका नहीं मिलेगा. संविदा पर बाल होने वाले डॉक्टरों को बीएसएल की ओर से आवास की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. उधर, बीजीएच में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम का ट्रायल इस महीने शुरू किया जा रहा है. अस्पताल में अमृत फार्मेसी खोलने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी.

07 स्पेशलिस्ट व 03 सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टर की बहाली

बीएसएल के लिए 11 सामान्य ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, एसआरयू व रांची रोड के 02 सामान्य ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, बीजीएच के लिए 07 स्पेशलिस्ट और 03 सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बहाली संविदा पर की जाएगी. बीजीएच की सुविधाओं में संवर्धन के प्रति बीएसएल कटिबद्ध हैं. बीजीएच में इंट्रा यूटेरिन इन्सेमिनेशन व एंड्रोलॉजी लैब की सुविधा अभी हाल में हीं शुरू हुई है. वार्ड-5 ए का नवीकरण, बेहतर हाउसकीपिंग व गुणवत्तापूर्ण इलाज का प्रयास जारी हैं.

माइंस के अस्पतालों में भी 12 चिकित्सकों के बहाली

उधर, बोकारो स्टील प्लांट के अधीन आने वाले झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस के अस्पतालों में भी 12 चिकित्सकों के बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में भी बीएसएल की ओर से विज्ञापन निकाला गया है. संविदा पर जेनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिसर एक, मेडिकल ऑफिसर एक, डेंटिस्ट एक सहित 8 स्पेशलिस्ट डॉक्टर की बहाली होगी. इसके लिए 6 सितंबर को जमशेदपुर में सुबह 10:00 बजे से साक्षात्कार होगा. संविदा पर बहाल डॉक्टरों को पौने तीन लाख रुपये तक का वेतनमान मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें