बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को मिली राशि

बेरमो फोटो जेपीजी 17-4 प्रोत्साहन राशि देते फुसरो. अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो में बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने वाली 28 महिलाओं को बुधवार को छुट्टी दी गयी. उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 14-14 सौ रुपये भी प्रदान किये गये. इसके अलावे प्रेरक को दो सौ, सर्जन को डेढ़ सौ, बेहोश करनेवाले को 50 रुपये प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:01 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 17-4 प्रोत्साहन राशि देते फुसरो. अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो में बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने वाली 28 महिलाओं को बुधवार को छुट्टी दी गयी. उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 14-14 सौ रुपये भी प्रदान किये गये. इसके अलावे प्रेरक को दो सौ, सर्जन को डेढ़ सौ, बेहोश करनेवाले को 50 रुपये प्रति मरीज की दर से भुगतान किया गया. मालूम हो कि 18 नवंबर से यहां बंध्याकरण शिविर लगाया गया है, जिसमें नि:शुल्क ऑपरेशन किये जा रहे हैं. अबतक 146 महिला व दो पुरुषों का बंध्याकरण किया गया है. शिविर मार्च तक चलेगा. डॉ संगीता कुमारी ने कहा कि महिलाएं सावधानी बरतें, आयरन की दवा का सेवन ऑपरेशन के बाद एक माह तक करें. साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहें. मौके पर डॉ अनुप्रिया, डॉ एसपी सिंह, डॉ नंदन कुमार, डॉ विश्वनाथ चौधरी, डॉ गणेश गुप्ता, डॉ संगीता कुमारी के अलावे साधुशरण, अनिल मिंज, श्याम प्रसाद वर्मा, अलका वर्मा, अनुराधा देवी समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version