बेरमो : विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बेरमो फोटो जेपीजी 17-6 शोकसभा में शामिल बच्चेप्रतिनिधि, फुसरोपेशावर के आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को कोयलांचल के हजारों बच्चों ने मौन रखा. बच्चे, बड़े, सबकी आंखें डबडबायी थी और उनमें यही सवाल था कि स्कूली बच्चों को मार कर क्या हासिल […]
बेरमो फोटो जेपीजी 17-6 शोकसभा में शामिल बच्चेप्रतिनिधि, फुसरोपेशावर के आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को कोयलांचल के हजारों बच्चों ने मौन रखा. बच्चे, बड़े, सबकी आंखें डबडबायी थी और उनमें यही सवाल था कि स्कूली बच्चों को मार कर क्या हासिल कर लिया आतंकियों ने? सुबह-सुबह विद्यालय पहंुचने वाले विद्यार्थी घटना को लेकर काफी चर्चाएं कर रहे थे. कोयलांचल के डीएवी ढोरी, डीएवी भंडारीदह, उत्क्रमित मवि ढोरी खास, रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल, अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, न्यू भागलपुर स्कूल, आदर्श मवि ढोरी, रामविलास टेन प्लस टू उवि बेरमो, रामरतन उवि बेरमो में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर सभी विद्यालयों के प्राचार्य, उप प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रबंध समिति, ग्राशिस व विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. शिक्षकों ने कहा कि बच्चों की कोई जाति नहीं होती. उन पर बल दिखाना कायरता है.