जोधपुर: सलमान खान से जुड़े वर्ष 1998 के काले हिरण कांड की सुनवाई आज यहां शुरु हुई और सरकारी गवाह ने दावा किया कि उसने अभिनेता एवं उसके सह कलाकारों को कालेहिरण का पीछा करते हुए देखा था और उसने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी.
सूत्रों के अनुसार मुख्य सरकारी गवाह से खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने जिरह की. यह जिरह करीब दो घंटे तक चली, दो अगस्त को भी जिरह होगी. सरकारी गवाह पूणम चंद आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जिला) चंद्रकला जैन की अदालत में पेश हुए.
खान के वकील ने तत्कालीन वन अधिकारी ललित बोडा द्वारा 11 अक्तूबर, 1998 को दर्ज कराए गए बयान के आधार पर पूणमचंद से सवाल जवाब किए.