चंदाहा में शिविर आयोजित
तलगडि़या. चास प्रखंड के चंदाहा पंचायत में बुधवार को विद्युत विभाग चास की ओर से शिविर लगा कर बिजली कनेक्शन दी गयी व बकाया बिल की वसूली हुई. शिविर में नये कनेक्शन के लिए 42 लोगों ने आवेदन दिया था. इस दौरान कुल एक लाख 48 हजार रुपये की वसूली हुई है. मौके पर चास […]
तलगडि़या. चास प्रखंड के चंदाहा पंचायत में बुधवार को विद्युत विभाग चास की ओर से शिविर लगा कर बिजली कनेक्शन दी गयी व बकाया बिल की वसूली हुई. शिविर में नये कनेक्शन के लिए 42 लोगों ने आवेदन दिया था. इस दौरान कुल एक लाख 48 हजार रुपये की वसूली हुई है. मौके पर चास ग्रामीण विद्युत अभियंता अनिल कुमार सिंह, सहायक प्रदीप कुमार मुखर्जी, सुभाष कुमार, डुमरजोर के कर्मचारी, पंचायत मुखिया आदि मौजूद थे.