सड़क बनने से मिलेगी रेलवे गेट से मुक्ति

विधायक ने किया निरीक्षण बेरमो फोटो जेपीजी 17-21 निरीक्षण करते विधायक फुसरो नगर. गोमो-बरकाकाना रेलखंड के भंडारीदह रेलवे गेट के अधिकांश समय बंद रहने की समस्या एसे लोगों को जल्द ही मुक्ति मिलेगी. इसके लिए रेलवे गेट से लेकर साहेब बांध पुल तक रेलवे लाईन के किनारे खाली जमीन पर लगभग एक किमी सड़क बनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 11:02 PM

विधायक ने किया निरीक्षण बेरमो फोटो जेपीजी 17-21 निरीक्षण करते विधायक फुसरो नगर. गोमो-बरकाकाना रेलखंड के भंडारीदह रेलवे गेट के अधिकांश समय बंद रहने की समस्या एसे लोगों को जल्द ही मुक्ति मिलेगी. इसके लिए रेलवे गेट से लेकर साहेब बांध पुल तक रेलवे लाईन के किनारे खाली जमीन पर लगभग एक किमी सड़क बनायी जायेगी. यहां रेलवे पुल को पार कर बनने वाली सड़क चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य सड़क मार्ग से बिनोद बिहारी चौक से थोड़ी दूर पर जुड़ जायेगी. विधायक श्री महतो ने बुधवार को सड़क निर्माण को लेकर निरीक्षण के दौरान रेलवे से हुई वार्ता का हवाला दिया. घटियारी के समीप आवागमन के लिए बनाये जा रहे रेलवे पुल की तरह इस पुल में भी काम होगा. पिलर के माध्यम से ढलाई की जायेगी. इससे नीचे पानी का बहाव और ऊपर आवागमन होगा. दो माह में सड़क निर्माण का भी काम किया जायेगा. मौके पर गौरीशंकर महतो, विजय गिरि, हीरालाल गिरि, गोपाल भारती आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version