18 बोक 01 – प्रेस वार्ता को संबोधित करते संजय कुमार व अन्यप्रतिनिधि, बोकारोबोक ारो जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन व सोनी वर्ल्ड की ओर से 21 दिसंबर को फोटोग्राफी वर्कशॉप होगा. यह जानकारी गुरुवार को बोक ारो जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार ने दी. वह सेक्टर-4 स्थित सोनी वर्ल्ड परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री कुमार ने बताया : सेक्टर-4 स्थित बुद्धविहार में कार्यशाला होगी. इसमें फोटोग्राफी के अलावा एडॉब फोटो शॉप के जरिये फोटोग्राफी को सुंदर बनाने की कला को भी बताया जायेगा. कहा : वर्कशॉप में सोनी इंडिया प्रा लिमिटेड(मुंबई) के फोटोग्राफर हरि महिंद्र व फोटोशॉप एक्सपर्ट (इंदौर) मोहित जयपुरी भाग लेने वालों को फोटाग्राफी क े बारे में बतायेंगे. कार्यशाला में बीएसएल के संचार प्रमुख संजय तिवारी मुख्य अतिथि होंगे. एसोसिएशन के सदस्य वक र्शॉप में 350 रुपये व गैर सदस्य 650 रुपये देकर हिस्सा ले पायेंगे.तीन चरणों में होगा वर्कशॉप : वर्कशॉप तीन चरणों में होगा. पहले चरण में फोटोग्राफी के बेसिक जानकारी व डीएसएलआर के बारे में बताया जायेगा. दूसरे चरण में डीएसएलआर के जरिये वीडियोग्राफी के तरीकों को बताया जायेगा. जबकि अंतिम चरण में एडॉब फोटोशॉप के जरिये फाटोग्राफी को असान बनाने के तरीकों पर चर्चा की जायेगी.
BREAKING NEWS
बुद्ध विहार में फोटोग्राफी वर्कशॉप 21 को
18 बोक 01 – प्रेस वार्ता को संबोधित करते संजय कुमार व अन्यप्रतिनिधि, बोकारोबोक ारो जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन व सोनी वर्ल्ड की ओर से 21 दिसंबर को फोटोग्राफी वर्कशॉप होगा. यह जानकारी गुरुवार को बोक ारो जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार ने दी. वह सेक्टर-4 स्थित सोनी वर्ल्ड परिसर में पत्रकारों से बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement