केवीपीवाइ : प्रथम चरण में डीपीएस के सात स्टूडेंट्स चयनित

18 बोक 21 – अक्षत राहुल 18 बोक 22 – अनुप्रिय18 बोक 23 – चितवन सहारिया18 बोक 24 – दामिनी18 बोक 25 – देवेन बोडु 18 बोक 26 – राजन राजवंश18 बोक 27 – साहिल वर्मा वरीय संवाददाता, बोकारोविद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:01 PM

18 बोक 21 – अक्षत राहुल 18 बोक 22 – अनुप्रिय18 बोक 23 – चितवन सहारिया18 बोक 24 – दामिनी18 बोक 25 – देवेन बोडु 18 बोक 26 – राजन राजवंश18 बोक 27 – साहिल वर्मा वरीय संवाददाता, बोकारोविद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाइ) के प्रथम चरण की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है. वर्ष 2014-15 के लिए परीक्षा में सफल विद्यार्थियों में क्लास 12 के अनुप्रिय, चितवन सहारिया, साहिल वर्मा, देवेन बोडु व क्लास 11 के राजन राजवंश, दामिनी व अक्षत राहुल शामिल हैं. विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ़ हेमलता एस़ मोहन ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version