रितिक रौशन के मस्तिष्क का ऑपरेशन सफल

चोट लगने की वजह से होने वाली समस्या के कारण अभिनेता रितिक रौशन के मस्तिष्क की आज सर्जरी की गयी सर्जरी लगभग डेढ़ घंटे तक चली . रितिक के पिता और निर्देशक राकेश रौशन ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. ‘कृष’ के 39 वर्षीय अभिनेता सबडुरल हेमटोमा बीमारी से पीड़ित हैं. सिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

चोट लगने की वजह से होने वाली समस्या के कारण अभिनेता रितिक रौशन के मस्तिष्क की आज सर्जरी की गयी सर्जरी लगभग डेढ़ घंटे तक चली . रितिक के पिता और निर्देशक राकेश रौशन ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. ‘कृष’ के 39 वर्षीय अभिनेता सबडुरल हेमटोमा बीमारी से पीड़ित हैं.

सिर पर चोट लगने से मस्तिष्क की नसों से खून के रिसने के कारण यह बीमारी होती है. इस समय वह यहां के हिन्दुजा अस्पताल में भर्ती हैं. राकेश ने बताया कि सबडुरल हेमटोमा से ग्रसित होने के कारण आज उनके मस्तिष्क की सर्जरी की जा रही है. यह एक छोटी सजर्री है और हिन्दुजा (खार) अस्पताल में आज दो बजे का समय इसके लिए निर्धारित किया. इससे पहले रितिक ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी इस सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी.

Next Article

Exit mobile version