नायर को लाइफटाइम पुरस्कार

नयी दिल्ली: भारतीय फिल्म अभिलेखागार के संस्थापक पी के नायर पर आधारित फिल्म ‘सेल्यूलाइड मैन’ का लंदन के प्रतिष्ठित ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) में आज प्रीमियर किया जाएगा और इस दौरान नायर को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा. शिवेंद्र सिंह डुंगरपुर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. साउथ एशियन सिनेमा फाउंडेशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

नयी दिल्ली: भारतीय फिल्म अभिलेखागार के संस्थापक पी के नायर पर आधारित फिल्म ‘सेल्यूलाइड मैन’ का लंदन के प्रतिष्ठित ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) में आज प्रीमियर किया जाएगा और इस दौरान नायर को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा.

शिवेंद्र सिंह डुंगरपुर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. साउथ एशियन सिनेमा फाउंडेशन के निदेशक ललित मोहन जोशी ने लंदन से ईमेल के जरिए कहा, ‘‘ हम पी के नायर के जीवन और कार्य पर आधारित पुरस्कार विजेता इस वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के जरिए भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष मना रहे हैं.’’

जोशी ने कहा, ‘‘ इस दौरान नायर को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा. शिवेंद्र उनकी ओर से पुरस्कार प्राप्त करेंगे और इस दौरान नायर के निजी संदेश को भी पढकर सुनाएंगे. वह लंदन में एसएसीएफ के संस्थापकों में भी एक हैं और उन्हें सम्मानित करके हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ’’ शिवेंद्र ने कहा, ‘‘ सेल्यूलाइड मैन और नायर साहब के लिए यह अब तक की शानदार यात्र है. उनके जीवन और कार्यों को बीएफआई में दिखाना उन्हें उचित ढंग से सम्मानित करना है.’’

Next Article

Exit mobile version