सियार ने वृद्ध को काटा, हालत गंभीर
गोमिया. गोमिया के खुदगड्डा ग्राम निवासी 60 वर्षीय बुधू गोप को गुरुवार सुबह शौच जाने के दौरान झाड़ी में दो-तीन सियार ने हमला कर काट कर बुरी तरह घायल कर दिया. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आइइएल स्थित आर्डियर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]
गोमिया. गोमिया के खुदगड्डा ग्राम निवासी 60 वर्षीय बुधू गोप को गुरुवार सुबह शौच जाने के दौरान झाड़ी में दो-तीन सियार ने हमला कर काट कर बुरी तरह घायल कर दिया. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आइइएल स्थित आर्डियर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.