फरहान मेरा प्रतिरुप हैं : मिल्खा सिंह

लंदन: भारत के दिग्गज धावक मिल्खा सिंह ने ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म में बालीवुड अभिनेता फरहान खान द्वारा निभाई गई भूमिका उनका प्रतिरुप है. मिल्खा ने कहा, ‘‘फरहान ने भूमिका बहुत अच्छी तरह निभाई है, वह हर कोण से मिल्खा सिंह का लगभग प्रतिरुप है. उसने मुङो दीवाना बना दिया.’’ मिल्खा ने शुक्रवार की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

लंदन: भारत के दिग्गज धावक मिल्खा सिंह ने ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म में बालीवुड अभिनेता फरहान खान द्वारा निभाई गई भूमिका उनका प्रतिरुप है.

मिल्खा ने कहा, ‘‘फरहान ने भूमिका बहुत अच्छी तरह निभाई है, वह हर कोण से मिल्खा सिंह का लगभग प्रतिरुप है. उसने मुङो दीवाना बना दिया.’’ मिल्खा ने शुक्रवार की शाम मध्य लंदन में फिल्म के भव्य प्रदर्शन के मौके पर कहा, ‘‘भारत आज एथलेटिक्स के क्षेत्र में पिछड़ रहा है. यही कारण है कि मैं चाहता हूं कि यह कहानी बताई जाए ताकि अगली पीढी मिल्खा सिंह, उनकी मेहनत और एथलेटिक्स में उनके द्वारा बहाये पसीने के बारे में जान सके.

मेरी अब आशा यह है कि रोम ओलंपिक में मेरी पकड़ से जो स्वर्ण पदक छिटक गया था, मेरे जीवनकाल में उनके द्वारा इसे कोई जीत सके.’’ उनके साथ रेड कारपेट पर फिल्म के प्रमुख कलाकार फरहान अख्तर और सोनम कपूर, निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा और लेखक प्रसून जोशी भी मौजूद थे.अख्तर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर पीढी को उदाहरणों की जरुरत होती है और मिल्खा सिंह का जीवन युवाओं के लिए उदाहरण है.’’ अख्तर ने मिल्खा सिंह के किरदार में ढल जाने के लिए कई महीनों तक प्रशिक्षण किया.‘भाग मिल्खा भाग’ 12 जुलाई को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version