मन्ना डे की सेहत में सुधार
पिछले कुछ दिन से गंभीर रुप से बीमार चल रहे दिग्गज पाश्र्वगायक मन्ना डे की सेहत में सुधार हुआ है. नारायण हृदयालय के सूत्रों ने कहा कि 94 वर्षीय गायक को दो दिन पहले वेंटीलेटर से हटा लिया गया और वह कल कुर्सी पर आराम कर रहे थे और संगीत सुन रहे थे. डे का […]
पिछले कुछ दिन से गंभीर रुप से बीमार चल रहे दिग्गज पाश्र्वगायक मन्ना डे की सेहत में सुधार हुआ है. नारायण हृदयालय के सूत्रों ने कहा कि 94 वर्षीय गायक को दो दिन पहले वेंटीलेटर से हटा लिया गया और वह कल कुर्सी पर आराम कर रहे थे और संगीत सुन रहे थे. डे का पिछले एक महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उन्हें सांस के अलावा गुर्दे संबंधी समस्याएं हैं जिसके लिए उनकी डायलिसिस हो रही है. सूत्रों ने कहा कि वह केवल द्रव रुप में भोजन ले रहे हैं और वह पूरे होश में हैं और उन्होंने अपनी बेटी से बात की है. डाक्टर पिछले तीन दिन से उन्हें वेंटीलेटर से हटाने का प्रयास कर रहे थे और वह पांच जुलाई की दोपहर में ऐसा करने में सफल रहे.