22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे कोयला चोरी

बेरमो फोटो जेपीजी 18-12 अवैध सुरंग में जाता व्यक्ति कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी ओपेन कास्ट के बंद पड़े एक व दो नंबर क्वायरी से इनदिनों अवैध सुरंग बनाकर धड्डले से कोयला चोरी की जा रही है. इससे सीसीएल को लाखों का नुकसान हो रहा है. कोलियरी प्रबंधन व सुरक्षा विभाग चोरी को रोकपाने में विफल […]

बेरमो फोटो जेपीजी 18-12 अवैध सुरंग में जाता व्यक्ति कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी ओपेन कास्ट के बंद पड़े एक व दो नंबर क्वायरी से इनदिनों अवैध सुरंग बनाकर धड्डले से कोयला चोरी की जा रही है. इससे सीसीएल को लाखों का नुकसान हो रहा है. कोलियरी प्रबंधन व सुरक्षा विभाग चोरी को रोकपाने में विफल है. अवैध सुरंग के मुहाने को भी बंद नही किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक व दो नंबर क्वायरी मे पानी भरा है. बावजूद ओबीआर के निकट फेस में अवैध सुरंग बनाकर लोग कोयले की चोरी कर रह है. कोयले को साइकिल से ले जाया जाता है. कई बार घटनाएं होने के बावजूद इसपर अंकुश नही लगाया जा सका है. परियोजना प्रभारी पीओ मिथलेश प्रसाद ने कहा कि जल्द ही विभागीय स्तर पर मुहानों को बंद कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें