जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे कोयला चोरी

बेरमो फोटो जेपीजी 18-12 अवैध सुरंग में जाता व्यक्ति कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी ओपेन कास्ट के बंद पड़े एक व दो नंबर क्वायरी से इनदिनों अवैध सुरंग बनाकर धड्डले से कोयला चोरी की जा रही है. इससे सीसीएल को लाखों का नुकसान हो रहा है. कोलियरी प्रबंधन व सुरक्षा विभाग चोरी को रोकपाने में विफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:01 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 18-12 अवैध सुरंग में जाता व्यक्ति कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी ओपेन कास्ट के बंद पड़े एक व दो नंबर क्वायरी से इनदिनों अवैध सुरंग बनाकर धड्डले से कोयला चोरी की जा रही है. इससे सीसीएल को लाखों का नुकसान हो रहा है. कोलियरी प्रबंधन व सुरक्षा विभाग चोरी को रोकपाने में विफल है. अवैध सुरंग के मुहाने को भी बंद नही किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक व दो नंबर क्वायरी मे पानी भरा है. बावजूद ओबीआर के निकट फेस में अवैध सुरंग बनाकर लोग कोयले की चोरी कर रह है. कोयले को साइकिल से ले जाया जाता है. कई बार घटनाएं होने के बावजूद इसपर अंकुश नही लगाया जा सका है. परियोजना प्रभारी पीओ मिथलेश प्रसाद ने कहा कि जल्द ही विभागीय स्तर पर मुहानों को बंद कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version