केएमपी को मिली पांच नयी मशीनें
नयी मशीनों से बढ़ेगा उत्पादन ग्राफबेरमो फोटो जेपीजी 19-4 नयी मशीनों का उद्घाटन करते अधिकारी. प्रतिनिधि, गांधीनगर सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल परियोजना को उत्खनन के लिए मुख्यालय की ओर से पांच नयी मशीनें दी गयी हैं. इसमें चार हॉलपैक व एक ड्रील मशीन शामिल है. दो हॉलपैक को कार्य में लगा दिया गया है. […]
नयी मशीनों से बढ़ेगा उत्पादन ग्राफबेरमो फोटो जेपीजी 19-4 नयी मशीनों का उद्घाटन करते अधिकारी. प्रतिनिधि, गांधीनगर सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल परियोजना को उत्खनन के लिए मुख्यालय की ओर से पांच नयी मशीनें दी गयी हैं. इसमें चार हॉलपैक व एक ड्रील मशीन शामिल है. दो हॉलपैक को कार्य में लगा दिया गया है. दो मशीन को को फीट किया जा रहा है. नयी मशीनें मिलने से कोयला उत्खनन में आ रही समस्या दूर हो गयी है. परियोजना ने निर्धारित लक्ष्य 11.5 लाख एमटी में अब तक लगभग 7.5 लाख एमटी कोयला का उत्पादन कर लिया है. वही 8.5 लाख घन मीटर ओबीआर उत्पादन किया. आनेवाले तीन माह में परियोजना लक्ष्य हासिल करेगी. नयी कोनार परियोजना ने भी लगभग 3.75 लाख एमटी कोयला व 8.75 घन मीटर ओबीआर उत्पादन किया है. पीओ एसके सिंह ने कहा कि नयी मशीनें मिलने से परियोजना को लाभ होगा.