हर हाल में रोकें मोटरसाइकिल चोरी : एसपी
19 बोक 10 – अपराध समीक्षा करते एसपी जितेंद्र कुमार सिंह व उपस्थित सभी डीएसपी व थानेदार- रात्रि गश्ती के दौरान बाहर मिले वाहन पहुंच जायेंगे थाने- दो से तीन लॉक खरीदने पर थाने से छूटेंगे वाहन – जिले के थानेदार चलायेंगे वाहन जागरूकता अभियान संवाददाता, बोकारोसेक्टर वन स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार को अपराध […]
19 बोक 10 – अपराध समीक्षा करते एसपी जितेंद्र कुमार सिंह व उपस्थित सभी डीएसपी व थानेदार- रात्रि गश्ती के दौरान बाहर मिले वाहन पहुंच जायेंगे थाने- दो से तीन लॉक खरीदने पर थाने से छूटेंगे वाहन – जिले के थानेदार चलायेंगे वाहन जागरूकता अभियान संवाददाता, बोकारोसेक्टर वन स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने की. कहा : अपने-अपने क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरी को हर हाल में रोके. रात्रि को संदिग्ध हालत में घूमने वाले युवकों से पूछताछ कर ही छोड़ें. आपराधिक गतिविधि में लिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखें. संदेह सही होने पर तुरंत गिरफ्तार करें. इसके अलावा केस का निष्पादन त्वरित गति से करें. जनता का विश्वास किसी भी हाल में पुलिस के प्रति कम नहीं होना चाहिए. बैठक में सिटी डीएसपी सहदेव साव, चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो, मुख्यालय डीएसपी, यातायात डीएसपी के अलावे विभिन्न थाना के थानेदार मौजूद थे. थानेदार चलायेंगे वाहन जागरूकता अभियान : जिले के थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में वाहन जागरूकता अभियान चलायेंगे. इसके तहत वह रात्रि में गश्ती के दौरान लावारिस अवस्था, बगैर लॉक किये खड़े वाहन, मात्र एक ताले से लॉक किये गये वाहन को थाना लायेंगे. सुबह जब संबंधित व्यक्ति थाना पहुंचेगा, तो उसे सुरक्षा के तरीके बतायेंगे. साथ ही दो से तीन लॉक खरीद कर थानेदार को संतुष्ट करेंगे कि वे रात्रि को बाहर रखने वाले वाहन में दो से तीन लॉक लगा कर रखेंगे. इससे न केवल वाहन की सुरक्षा होगी, बल्कि पुलिस की मुश्किल भी कम होगी.