दुगदा में कैंडल मार्च
19 बोक – कैण्डल मार्च करते दुगदा वासीदुगदा. पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादियों द्वारा आर्मी स्कूल के छात्रों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को दुगदा में मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष पांडेय के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. दुगदा दक्षिणी पंचायत भवन से कैंडल मार्च बीसीसीएल कॉलोनी होते हुए दुगदा मार्केट, गोल चक्कर में […]
19 बोक – कैण्डल मार्च करते दुगदा वासीदुगदा. पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादियों द्वारा आर्मी स्कूल के छात्रों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को दुगदा में मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष पांडेय के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. दुगदा दक्षिणी पंचायत भवन से कैंडल मार्च बीसीसीएल कॉलोनी होते हुए दुगदा मार्केट, गोल चक्कर में घूमा. मृत छात्रों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. श्री पांडेय ने कहा कि आतंकवादियों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए. मार्च में विद्यासागर उवि के सहप्राचार्य नीरू चौहान, उपमुखिया कुसुम देवी, वार्ड सदस्य अशोक वर्मा, आरडी चौधरी, सुरेश महतो, दिलीप ठाकुर, सुमित कुमार, दिनेश महतो, अंतरा देवी आदि शामिल थे.