फसल बीमा गबन के आरोपी की हो गिरफ्तारी : नायक

बोकारो: कसमार प्रखंड के किसानों को फसल बीमा का भुगतान जल्द होना चाहिए. अगर भुगतान नहीं हुआ तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे. यह बातें भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने कही. वह सोमवार को भाजपा नगर कार्यालय दुंदीबाग बाजार में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : किसानों की राशि को गबन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2013 10:05 AM

बोकारो: कसमार प्रखंड के किसानों को फसल बीमा का भुगतान जल्द होना चाहिए. अगर भुगतान नहीं हुआ तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे. यह बातें भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने कही. वह सोमवार को भाजपा नगर कार्यालय दुंदीबाग बाजार में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा : किसानों की राशि को गबन करने वाले अधिकारियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग भाजपा जिला प्रशासन से हमेशा करती रहेगी. 2009 के फसल बीमा की गड़बड़ी को लेकर किसानों ने विरोध किया था. लेकिन पैक्स व बैंक अधिकारियों ने थाना में मामला दर्ज कर किसानों को परेशान करने की कोशिश की. इस क्रम में मुङो जेल भी जाना पड़ा.

उन्होंने कहा कि फसल बीमा का गड़बड़ी जांच उपायुक्त बोकारो के माध्यम से की गयी, लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी, जिला मंत्री वीरभद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अवधेश यादव, पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल, महामंत्री प्रदीप नायक, मुरलीधर नायक, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version