चंचनी मां के दरबार पहुंचा झामुमो का जत्था
बोकारो: झामुमो बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं का एक जत्था माराफारी स्थित मां चंचनी मंदिर पहुंचा. यहां मां के दरबार में 42 नारियल फोड़कर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गठन की मांग की गयी. मौके पर राजकुमार सोरेन, जितेंद्र यादव, किशोर किस्कू, चंदु सिंह मुंडा, महावीर केवट, शशिभूषण […]
बोकारो: झामुमो बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं का एक जत्था माराफारी स्थित मां चंचनी मंदिर पहुंचा.
यहां मां के दरबार में 42 नारियल फोड़कर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गठन की मांग की गयी.
मौके पर राजकुमार सोरेन, जितेंद्र यादव, किशोर किस्कू, चंदु सिंह मुंडा, महावीर केवट, शशिभूषण दास, देवेंद्र गिरि, जर्नादन केवट, रामू हेंब्रम, मंगल मुंडा, विक्की सिंह, दिनेश पाल, वनमाली सिंह, राजेश ठाकुर, रंजन चौधरी, मनोज चौधरी, भुटुकलाल किस्कू, नवी हेंब्रम, मोहित बाड़ा, दयाल मुंडा, मिथिलेश सिंह, जयलाल प्रसाद, देवेंद्र नाथ मल्लाह, चंद्रिका प्रसाद, संतोष केवट, संजय पांडेय, रमेश गुप्ता, मुकुंद दे, मंगल सिंह, राधेश्याम रजक आदि मौजूद थे.