बोकारो: आइएएमआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बोकारो में नामांकन लेने के लिए छात्र व अभिभावकों को भटकने की जरूरत नहीं है. कॉलेज के अधिकारी नौ व 10 जुलाई को होटल रिलायंस में स्पॉट एडमिशन लेंगे.
कॉलेज के एडमिशन को-ऑर्डिनेटर बिहार-झारखंड कैप्टन सुल्तान सिंह ने बताया कि कॉलेज 13 वर्षो से सफलता पूर्वक चल रहा है. शत प्रतिशत विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की सुविधा यहां उपलब्ध है. कॉलेज में पीजीडीएम, एमबीए, बी टेक, पॉलिटेक्निक सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध है.
कॉलेज की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी. वर्ष 2012 में 50 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट देश के नामी गिरामी कंपनियों में हुआ. कॉलेज में मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है. कॉलेज सेप एजुकेशन के लिए टाइअप है. कॉलेज के अनुभवी शिक्षकों के मार्ग दर्शन में अब तक सैकड़ों विद्यार्थी देश विदेश में उच्च पदों पर आसीन हैं. कॉलेज में कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, हॉस्टल आदि की सुविधा उपलब्ध है.