मतगणना के दिन चास का बदलेगा ट्रैफिक रूट

-योधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक होगा एनएच सीलप्रतिनिधि, चासचास स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में 23 सितंबर को मतगणना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया है. योधाडीह मोड़ से लेकर आइटीआइ मोड़ तक एनएच को पूरी तरह सील करने की योजना है. इस मार्ग में मतगणना के दिन निजी गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

-योधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक होगा एनएच सीलप्रतिनिधि, चासचास स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में 23 सितंबर को मतगणना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया है. योधाडीह मोड़ से लेकर आइटीआइ मोड़ तक एनएच को पूरी तरह सील करने की योजना है. इस मार्ग में मतगणना के दिन निजी गाड़ी का भी प्रवेश निषेध रहेगा. 23 को होगा इन रास्ते से आना जाना धनबाद से पुरुलिया : धनबाद से पुरूलिया जाने वाली गाडि़यों का मार्ग में फेर बदल किया गया है. 23 दिसंबर को धनबाद से पुरूलिया जाने वाले योधाडीह मोड़ से दाहिने घूमकर महावीर चौक,धर्मशाला मोड़, प्रखंड कार्यालय होते हुए आइटीआइ मोड़ होते हुए पुरूलिया जा सकते हैं. वहीं पुरूलिया से आने वाली गाडि़यां आइटीआइ मोड़ से बांये से घूम कर प्रखंड कार्यालय, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक से दाहिने घूम कर योधाडीह मोड़ होते हुए धनबाद जाना पड़ेगा.धनबाद से रांची : मतगणना के दिन धनबाद से रांची जाने वाली गाडि़यों का मार्ग बदल गया है. धनबाद से आने वाली गाडि़यां योधाडीह मोड़ से दाहीने मुड़ कर महावीर चौक होते हुए धर्मशाला मोड़ से दाहिने घूम कर गरगा पुल होते हुए रांची निकल सकती हैं. वहीं रांची से आने वाले वाहन को चास धर्मशाला मोड़ से बाये घूम कर महावीर चौक होते हुए योधाडीह मोड़ से धनबाद की ओर से निकल जाना है.

Next Article

Exit mobile version