20 बोक 22, 23, 24 व 25प्रतिनिधि, बालीडीहहोली क्रॉस स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद महोत्सव का उद्घाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट शितांशु शेखर मिश्रा ने किया. आकांक्षा ने मशाल प्रज्ज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की झांकी प्रस्तुत की. श्री मिश्रा ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीजीएच के डॉ विभूति भूषण करुणामय, डीबी पांडेय, एआरएस पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रूपा सिन्हा, होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जेराल्ड, सिस्टर एलसी मैथ्यू, प्सिस्टर लाइसा, सज्या, जिनी, नूतन, टैसी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मिस सिसिलिया पन्ना तथा व रिंकू गिरी ने संयुक्त रूप से किया. सिस्टर लाइसा ने स्वागत भाषण दिया गया. मिस मोनालीसा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ़ कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार, मिस कीर्ति, डायना, उषा देवधरिया, आशा, एलिययमा, दुर्गा, अर्चना, कुदुम, कंचन, अगस्टिना, उमा, मीनाक्षी, सीमा, सब्रा, रूपा, दीपाली, रंजीता, गीता, डेजी, सुमन, जया, नूतन, नीतू तथा साजदा ने योगदान दिया.इन्होंने मारी बाजी 1500 मीटर रेस : सिराज राज, हरिश कुमार, संपत कुमार तथा आशीष, बालिका ग्रुप में नव्या बीराज, सुमित्रा, आकांक्षा सिंह तथा सीमा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया.400 मीटर रेस (प्राइमरी)- अनिकेत केरकेट्टा, पारस कुमार मुंडा तथा आनंद तिवारी बालिका ग्रुप मंे निशा कुमारी, शालिनी सामंत, सानिया ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया.
होली क्रॉस स्कूल में खेलकूल महोत्सव शुरू
20 बोक 22, 23, 24 व 25प्रतिनिधि, बालीडीहहोली क्रॉस स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद महोत्सव का उद्घाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट शितांशु शेखर मिश्रा ने किया. आकांक्षा ने मशाल प्रज्ज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की झांकी प्रस्तुत की. श्री मिश्रा ने मेधावी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement