पानुलाल की श्रद्धाजंलि सभा
20 बोक 29 – श्रद्धांजलि देते सिष्टीधर राजवार व अन्य तलगडि़या. चास प्रखंड के बिजुलिया मोड़ पर अलग राज्य आंदोलनकारी व एके राय के करीबी पानुलाल महतो की पुण्यतिििा शनिवार को मनायी गयी. मुख्य अतिथि समाज सेवी सृटिधर रजवार ने पानुलाल की तसवीर पर पुष्प अर्पित की. मौके पर गोपाल महतो इसराफिल अंसारी, आमिन चंद्र […]
20 बोक 29 – श्रद्धांजलि देते सिष्टीधर राजवार व अन्य तलगडि़या. चास प्रखंड के बिजुलिया मोड़ पर अलग राज्य आंदोलनकारी व एके राय के करीबी पानुलाल महतो की पुण्यतिििा शनिवार को मनायी गयी. मुख्य अतिथि समाज सेवी सृटिधर रजवार ने पानुलाल की तसवीर पर पुष्प अर्पित की. मौके पर गोपाल महतो इसराफिल अंसारी, आमिन चंद्र महतो, साधन पाठक, बाबुलाल राजवार, भागीरथ महतो, रजनी कांत महतो, राम विलास महतो, जितेंद्र महतो, महावीर महतो, विवेकानंद महतो, दिलीप कुमार महतो आदि उपस्थित थे.