चिन्मय विद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव 20 बोक 13 – आकर्षक ड्रिल प्रस्तुत करते विद्यार्थी20 बोक 35 – बेस्ट एथलिट के साथ स्कूल सचिव व प्राचार्य – 299 अंक के साथ अग्नि हाउस बना चैंपियन – प्रत्युष बना बेस्ट एथलिट व संजीव रंजन द्वितीयवरीय संवाददाता, बोकारोचिन्मय विद्यालय में शनिवार को 38 वां चिन्मय क्रीड़ा उत्सव हर्षोल्लास संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि अमिताभ कुमार, प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश थे. सम्मानित अतिथि एंजेला सिंह- अंतरराष्ट्रीय तीरदांज उपस्थित थी. मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण व स्पोटर्स कैप्टन प्रत्युष द्वारा शपथ लेने के बाद खेल शुरू हुआ. विभिन्न प्रतियोगिताओं में 299 अंक के साथ अग्नि हाउस बना चैंपियन बना. बेस्ट एथलीट का खिताब प्रत्युष ने अपने नाम किया. रनरअप रंजन रहे. मौके पर मुख्य अतिथि अमिताभ कुमार, चिन्मय मिशन आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद, सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य अशोक सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा खेल-कूद, मौज मस्ती पर आधारित कई सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम के साथ हुआ. विद्यार्थियों ने स्वागत गान विद्यालय के संगीत व नृत्य विभाग के शिवेन चक्रवर्ती, जयकिशन राठौर, पदमावती घरई व रेनु साह के मार्ग दर्शन में प्रस्तुत किये. क्लास 4 के बच्चों ने ड्रिल प्रस्तुत किया. एक ओर जहां बच्चों के अभिभावकों ने खेल में भाग लेकर बच्चों को प्रोत्साहित किया, वहीं उनके पितामह व पितामहियों ने म्यूजिकल चेयर खेल में भाग लिया. उत्सव के मुख्य संयोजक हरिहर पांडे-वरीय शारीरिक सह खेल प्रशिक्षक शिक्षक थे. सजल कुमार दास, संजीव कुमार, वरीय प्रभारी गौतम कुमार नाग, आभा पटनायक, वैजयंती आर आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जीवन के खेल को खिलाड़ी अच्छे अंदाज में जीतते हैं : अमिताभ
चिन्मय विद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव 20 बोक 13 – आकर्षक ड्रिल प्रस्तुत करते विद्यार्थी20 बोक 35 – बेस्ट एथलिट के साथ स्कूल सचिव व प्राचार्य – 299 अंक के साथ अग्नि हाउस बना चैंपियन – प्रत्युष बना बेस्ट एथलिट व संजीव रंजन द्वितीयवरीय संवाददाता, बोकारोचिन्मय विद्यालय में शनिवार को 38 वां चिन्मय क्रीड़ा उत्सव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement