दुगदा में गला रेत कर रेलकर्मी की हत्या

20 बोक 43 – रोते विलकते परिजनगया का रहने वाला था जगदीश यादवदुगदा एफ टाइप कॉलोनी स्थित क्वार्टर में अकेले रहते थे प्रतिनिधि, दुगदा/चंद्रपुरादुगदा स्थित एमटी यार्ड में कार्यरत 50 वर्षीय रेलकर्मी जगदीश यादव (सिग्नल हेल्फर) की हत्या अपराधियों ने शुक्रवार की रात एफ टाइप कॉलोनी स्थित उनके क्वार्टर (25 बी) में कर दी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:02 PM

20 बोक 43 – रोते विलकते परिजनगया का रहने वाला था जगदीश यादवदुगदा एफ टाइप कॉलोनी स्थित क्वार्टर में अकेले रहते थे प्रतिनिधि, दुगदा/चंद्रपुरादुगदा स्थित एमटी यार्ड में कार्यरत 50 वर्षीय रेलकर्मी जगदीश यादव (सिग्नल हेल्फर) की हत्या अपराधियों ने शुक्रवार की रात एफ टाइप कॉलोनी स्थित उनके क्वार्टर (25 बी) में कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. श्री यादव क्वार्टर में अकेले रहते थे. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उनके पड़ोस के रेलकर्मी सत्येंद्र यादव आज सुबह अपने गांव से लौटने के बाद जगदीश से मिलने उनके कमरे में गये. उन्होंने जगदीश को बेड पर कंबल ओढ़ कर लेटे देखा. आवाज देने पर जब वह नहीं उठा तो सामने जाकर देखा जगदीश खून से लतपथ मृत पड़ा था. सत्येंद्र ने इसकी जानकारी दुगदा थाना व पड़ोसियों को दी. थाना प्रभारी मंटू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. देर शाम पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जगदीश यादव बिहार के गया जिले के रहने वाले थे. सूचना मिलने पर उनके पुत्र अनिल कुमार यादव दुगदा पहुंचे. अनिल ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ दुगदा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. इधर, भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने दुगदा पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. श्री महतो ने दुगदा पुलिस से घटना उद्भेदन कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. मृतक के परिजनों को मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष पांडेय, दिलीप ठाकुर, कांग्रेस नेता संतन सिंह, उपमुखिया कुसुम देवी, भाजपा नेता महावीर साव, कमलेश यादव, लखेंद्र यादव ने पहुंच कर सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version