सेवा धर्म मिशन के यूटीसी कैंप का समापन
बोकारो. सेवा धर्म मिशन कि ओर से शनिवार को पुरुलिया क्षेत्र के आनंद नगर में पांच दिवसीय यूटीसी कैंप का समापन हुआ. इस अवसर पर मिशन के (एस. जी) आचार्य सबितानंद अवधुत ने आध्यात्मिक यज्ञ व सेवा पर प्रकाश डाला. आचार्य विशुद्धानंद अवधूत ने पीएमएसए कल्व बनाने पर जोड़ दिया. साथ ही ड्रग, अलकोहल जैसे […]
बोकारो. सेवा धर्म मिशन कि ओर से शनिवार को पुरुलिया क्षेत्र के आनंद नगर में पांच दिवसीय यूटीसी कैंप का समापन हुआ. इस अवसर पर मिशन के (एस. जी) आचार्य सबितानंद अवधुत ने आध्यात्मिक यज्ञ व सेवा पर प्रकाश डाला. आचार्य विशुद्धानंद अवधूत ने पीएमएसए कल्व बनाने पर जोड़ दिया. साथ ही ड्रग, अलकोहल जैसे शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू आदि पर रोक लगाने के लिए आंदोलन करने की बात कही. मौके पर आचार्य नित्यज्ञाना नंद अवधुत आदि मौजूद थे.