सांसद ने उठाया निजी एलपीजी वितरण का मामला

बेरमो. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने लोस में निजी कंपनियों द्वारा एलपीजी वितरण का मामला उठाया. सवाल किया कि देश मंे ऐसी एजेंसियों/वितरकों की संख्या कितनी है? उनके सवाल के जवाब में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने ओएमजीसी के हवाले से बताया कि जब कभी बाजार में सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 11:02 PM

बेरमो. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने लोस में निजी कंपनियों द्वारा एलपीजी वितरण का मामला उठाया. सवाल किया कि देश मंे ऐसी एजेंसियों/वितरकों की संख्या कितनी है? उनके सवाल के जवाब में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने ओएमजीसी के हवाले से बताया कि जब कभी बाजार में सभी डिस्ट्रीब्यूटर (रॉ) की औसत रीफिल बिक्री बाजार के अधिकतम रीफिल सीमा तक पहंुच जाती है तो मौजूदा डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर दवाब को कम करने के लिए मौजूदा बाजार में नये एलपीजी डिस्टीब्यूटरशिप की योजना बनायी जाती है. एक नवंबर 2014 की स्थिति के अनुसार ओएमसीज के पास 11167 नियमित डिस्ट्रीब्यूटर और राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी वितरण योजना के तहत 3865 डिस्ट्रीब्यूटर हैं. ओएमसीज के ग्राहक सेवाओं में सुधार के लिए विभिन्न कदम भी उठाये गये हैं. इसमें व्यापक एलपीजी सेवा पोर्टल शामिल है.

Next Article

Exit mobile version