रथ पर सवार हो मौसीबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ

बोकारो : सेक्टर चार स्थित जगन्नाथ मंदिर से गुरुवार को भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी सेक्टर वन स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे. रथ यात्र जगन्नाथ मंदिर से निकली. यात्र में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. हर कोई रथ खींचने को बेताब था. यात्र से पूर्व मंदिर के प्रधान पुजारी हिमांशु शेखर दास ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2013 11:50 PM

बोकारो : सेक्टर चार स्थित जगन्नाथ मंदिर से गुरुवार को भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी सेक्टर वन स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे. रथ यात्र जगन्नाथ मंदिर से निकली. यात्र में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

हर कोई रथ खींचने को बेताब था. यात्र से पूर्व मंदिर के प्रधान पुजारी हिमांशु शेखर दास ने वैदिक मंत्रोच्चर के बीच भगवान जगन्नाथ सहित अन्य की विशेष पूजाअर्चना की. जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम बहन सुभद्रा के विग्रहों की श्रृंगार, नेत्रदान और आरती हुई.

इसके बाद रथ यात्र हरि बोल जय जगन्नाथ की गूंज के साथ शुरूहुई. रथ खींचने के लिए मंदिर परिसर में सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी थी. श्रद्धालु ढोल की थाप पर झूमते रहे. पाहंडी विधि से झूला झुलाते हुए पहले बलभद्र, फिर सुभद्रा और अंत में भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा को मंदिर के गर्भ गृह से निकाल कर नयनाभिराम रथ के सिंहासन पर आरोहण कराया गया.

मुख्य अतिथि बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र ने छेड़ा पहाड़ा विधि की रस्म अदायगी सोने के झाड़ू से रथ पर झाड़ू लगा कर की.

Next Article

Exit mobile version