धनबाद जेल से लाये गये दो अभियुक्त
बोकारो : धनबाद जेल में बंद दो अभियुक्तों को बोकारो के दो अलग–अलग मामलों में चास मंडल कारा लाया गया. हरला थाना क्षेत्र के महुआर निवासी संदीप कुमार धनबाद के एक मामले मे धनबाद जेल में न्यायिक हिरासत में था. इसे हरला थाना कांड संख्या 116/12 में चास मंडल कारा लाया गया. यह मामला चोरी […]
बोकारो : धनबाद जेल में बंद दो अभियुक्तों को बोकारो के दो अलग–अलग मामलों में चास मंडल कारा लाया गया. हरला थाना क्षेत्र के महुआर निवासी संदीप कुमार धनबाद के एक मामले मे धनबाद जेल में न्यायिक हिरासत में था. इसे हरला थाना कांड संख्या 116/12 में चास मंडल कारा लाया गया.
यह मामला चोरी व चोरी का माल बरामदगी से संबंधित है. बिहार के जिला नालंदा, थाना चंडी, ग्राम माधोपुर निवासी सुजीत कुमार सिंह को रंगदारी मांगने के मामले में चास मंडल कारा लाया गया. यह मामला पिंड्राजोरा थाना कांड संख्या 01/08 के तहत दर्ज है. मामले की प्राथमिकी धनबाद के थाना हीरापुर, जेसी मल्लिक रोड निवासी ठेकेदार विजय कुमार ने दर्ज करायी है.