रमजान मुबारक तरावीह की नमाज शुरू
बोकारो : रमजान के मुबारक महीने की शुरुआत हो चुकी है. मुसलिम धर्मावलंबी गुरुवार से रोजा रखेंगे. यह अमूमन 30 दिनों तक चलेगा. बुधवार बाद नमाज इशां मसजिदों और विशेष स्थानों पर तरावीह की नमाज शुरू हो गयी है. मुसलमान भाइयों ने बुधवार की रात सहरी खाकर इसकी शुरुआत की. यह महीना खुद को तमाम […]
बोकारो : रमजान के मुबारक महीने की शुरुआत हो चुकी है. मुसलिम धर्मावलंबी गुरुवार से रोजा रखेंगे. यह अमूमन 30 दिनों तक चलेगा. बुधवार बाद नमाज इशां मसजिदों और विशेष स्थानों पर तरावीह की नमाज शुरू हो गयी है.
मुसलमान भाइयों ने बुधवार की रात सहरी खाकर इसकी शुरुआत की. यह महीना खुद को तमाम गुनाहों से दूर रख कर अल्लाह की इबादत का सुनहरा मौका देता है.