चास : भामा शाह पब्लिक स्कूल चास विजयी
बालिका इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिताबोकारो. ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को न्यू प्वाइंट पब्लिक स्कूल चास में बालिका इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इसमें कई स्कूलों की बालिकाओं ने भाग लिया. फाइनल मैच भामा शाह पब्लिक स्कूल सदर बाजार व एनएम मेमोरियल एकेडमी स्कूल विस्थापित नगर के बीच हुआ. भामा शाह पब्लिक स्कूल […]
बालिका इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिताबोकारो. ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को न्यू प्वाइंट पब्लिक स्कूल चास में बालिका इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इसमें कई स्कूलों की बालिकाओं ने भाग लिया. फाइनल मैच भामा शाह पब्लिक स्कूल सदर बाजार व एनएम मेमोरियल एकेडमी स्कूल विस्थापित नगर के बीच हुआ. भामा शाह पब्लिक स्कूल एक अंक से विजयी होकर प्रथम स्थान पर रहा. उपविजेता एनएम एकेडमी स्कूल रहा. न्यू प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक गोपाल मुरारका व किसान मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव सह बोकारो विधानसभा प्रत्याशी राजेश महतो ने संयुक्त रूप से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. स्वागत भाषण फेडरेशन अध्यक्ष संजय सोनी ने किया. संचालन व धन्यवाद ज्ञान विकास ओझा ने की. रेफरी शारीरिक शिक्षक धर्मवीर गुप्ता व सुनील कुमार थे. मौके पर सत्येंद्र ओझा, शंकर साह, परेश धीवर सहित दर्जनों विद्यार्थी व अन्य लोग उपस्थित थे.