BOKARO NEWS : स्मार्ट बेबी को लेकर बोकारो में जुटेंगे देश भर से 500 चिकित्सक

BOKARO NEWS : इंडियन एकेडमी ऑफ पेडिएट्रिशियन बोकारो शाखा की ओर से बोकारो में 25 अक्तूबर से तीन दिवसीय 23वां झारखंड पेडीकॉन 2024 कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 12:28 AM

BOKARO NEWS : इंडियन एकेडमी ऑफ पेडिएट्रिशियन बोकारो शाखा की ओर से बोकारो में 25 अक्तूबर से तीन दिवसीय 23वां झारखंड पेडीकॉन 2024 कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. BOKARO NEWS : हेल्दी ब्रेन, स्मार्ट बेबी थीम को लेकर इंडियन एकेडमी ऑफ पेडिएट्रिशियन बोकारो शाखा की ओर से सेक्टर वन हंस पैलेस में 25 अक्तूबर से तीन दिवसीय 23वां झारखंड पेडीकॉन 2024 कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश भर के पांच सौ शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे. यह जानकारी सेक्टर वन स्थित हंस रिजेंसी में प्रेस वार्ता में रविवार को बोकारो शाखा के आयोजन समिति के डॉ मिथिलेश कुमार (पेट्रन), डॉ मुश्ताक (संयोजक), डॉ इंद्रनील चौधरी (आयोजन अध्यक्ष),डॉ एलके ठाकुर (आयोजन सचिव), डॉ पंकज कुमार (संयुक्त आयोजन सचिव), डॉ संजय कुमार (कोषाध्यक्ष), डॉ कामाख्या (निबंधन कमेटी), डॉ इमरान (एकोमोडेशन केमेटी सदस्य), डॉ पंकज कश्यप (कल्चरल कमेटी) ने दी. चिकित्सकों ने बताया कि मकसद नवजात में होनेवाली नयी बीमारियों पर चर्चा करना है. साथ ही साथ बच्चों में विकास के दौरान अवरोध की गति को खत्म करना है. नवजात के शारीरिक व मानसिक विकास को सरल बनाना है. चिकित्सकों ने बताया कि मोबाइल की लत के कारण नवजात में तेजी से भूलने की समस्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर चिकित्सकों के साथ-साथ अभिभावक व समाज के हर व्यक्ति को सचेत होने की जरूरत है. मोबाइल की लत से नवजात व बढ़ते बच्चे को बचाने को लेकर कार्यशाला में गंभीरता के साथ चर्चा होगी. साथ ही साथ नवजात में होनेवाली किडनी की परेशानी, शुगर की समस्या सहित अन्य बीमारियों को लेकर भी शोध पत्र प्रस्तुत किया जायेगा, जो सभी फील्ड के चिकित्सकों के लिए नयी दिशा देने का काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version