चास में होगा सफाईककर्मियों का सर्वे
चास : मैनुअल सफाई कार्यो में लगे लोगों को सभी के सहयोग से पता लगाये जायेगा. इसके लिए संपूर्ण चास नगर परिषद क्षेत्र में सर्वे कराया जायेगा. तभी पता चलेगा कि चास नगर परिषद क्षेत्र में कितने मैनुअल सफाई कार्य में कर्मी कार्यरत है. इन सभी को मुख्य धारा से जोड़ना है. यह कहना है […]
चास : मैनुअल सफाई कार्यो में लगे लोगों को सभी के सहयोग से पता लगाये जायेगा. इसके लिए संपूर्ण चास नगर परिषद क्षेत्र में सर्वे कराया जायेगा. तभी पता चलेगा कि चास नगर परिषद क्षेत्र में कितने मैनुअल सफाई कार्य में कर्मी कार्यरत है.
इन सभी को मुख्य धारा से जोड़ना है. यह कहना है चास नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार का. वह गुरुवार को चास नगर परिषद के सभागार में मैनुअल स्कैवेंजर विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रथम चरण में मैनुअल स्कैवेंजर को चिह्न्ति करने के लिए सर्वे कराया जायेगा इन सभी को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त स्वरोजगार योजना से जोड़ा जायेगा. सेमिनार की अध्यक्षता नप अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया ने की.