बोकारो : सेक्टर 11 सी में एक परिवार के बीच मारपीट व छिनतई की घटना हुई. सेक्टर आठ बी, स्ट्रीट संख्या 26, आवास संख्या 2465 निवासी प्रतिमा सिन्हा ने अपने बड़े पुत्र सेक्टर 11 सी आवास संख्या 3065 निवासी नवल किशोर सिन्हा पर तलवार लेकर हमला करने के लिए दौड़ाने का आरोप लगाया है.
प्राथमिकी हरला थाना में दर्ज करायी है. कहा कि उसे बचाने छोटा पुत्र रंजीत कुमार सिन्हा आया तो नवल ने तलवार से वार कर उसे जख्मी कर दिया. उससे मोबाइल फोन और रंजीत से सोना की चेन व अंगूठी व भवह से सोना की चेन छीन ली. नवल व उसकी पत्नी सुनीता सिन्हा पर हमला करने व छिनतई करने का आरोप लगाया गया है.
दूसरी ओर नवल किशोर के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने चाचा रंजीत कुमार पर नशे में धुत होकर घर में आकर पिता पर हमला कर जख्मी करने व जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है.