फिड बैक से बेहतर होगी पुलिसिंग

जिले में कानून व्यवस्था को लेकर चेंबर के साथ एसपी ने की बैठक, कहा बोकारो : जिले में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति को लेकर गुरुवार को सिटी सेंटर होटल हिलटॉप में बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी व संचालन सचिव प्रकाश कोठारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 5:17 AM

जिले में कानून व्यवस्था को लेकर चेंबर के साथ एसपी ने की बैठक, कहा

बोकारो : जिले में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति को लेकर गुरुवार को सिटी सेंटर होटल हिलटॉप में बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी संचालन सचिव प्रकाश कोठारी ने किया.

मौके पर बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा : लोगों के फिड बैक से बोकारो की पुलिसिंग बेहतर होती है. लोगों की सलाह से पुलिस की कई योजनाओं को लागू करने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से लागू करने की कई योजना बनायी जा रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट मशीन का प्रयोग किया जायेगा.

कहा : जिले में ट्रैफिक थाना के गठन के लिए गृह मंत्रलय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. सिटी सेंटर चास में पार्किंग की समस्या पुलिसपब्लिक पार्टनरशिप के तहत दूर की जायेगी. टाइगर मोबाइल संबंधी शिकायतों को दूर किया जायेगा. पुलिस के पास आने वाली कुल शिकायतों में 50 फीसदी जमीन संबंधी शिकायतें होती है. इन्हें अंचल तक ले जाना चाहिए.

एसपी ने व्यापारियों को किसी भी प्रकार की धमकी अनुचित पैसों की डिमांड मिलने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करने को कहा. शहर में गल्र्स महिलाओं से छेड़खानी रोकने के लिए दो शक्ति पेट्रोल जल्द ही लांच करने की बात कही.

जिले के अब सभी छह महत्वपूर्ण थानों में महिला कांस्टेबल ही शिकायत संबंधी फोन उठायेगी और मामला दर्ज करेगी. मौके पर संजय वैद, फुसरो चेंबर सदस्य नरेंद्र कुमार मुन्ना, शिव हरि बंका, शिव कुमार मेहरिया ने भी अपनी बात रखी. मौके पर महासचिव प्रकाश कोठारी, सिटी डीएसपी, डीएसपी मुख्यालय चेंबर के सदस्य आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version