योगेंद्र की जीत पर गोमिया में उत्साह

23 बोक 26 – गोमिया में खुशी मनाते झामुमो कार्यकर्ता.गोमिया. गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो की रिकॉर्ड मतों से जीत से गोमिया में उत्साह का माहौल है. झामुमो, भाकपा, माकपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में आतिशबाजी की. लोगों के बीच मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. खुशी जाहिर करने वालों में झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:01 PM

23 बोक 26 – गोमिया में खुशी मनाते झामुमो कार्यकर्ता.गोमिया. गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो की रिकॉर्ड मतों से जीत से गोमिया में उत्साह का माहौल है. झामुमो, भाकपा, माकपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में आतिशबाजी की. लोगों के बीच मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. खुशी जाहिर करने वालों में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इंद्रनाथ महतो, उप प्रमुख गिरधारी महतो, महुआटांड़ मुखिया उमेश महतो, संतोष नायक, राकेश कुमार, नरेश मंडल, पिंटू निषाद, अरुण स्वर्णकार, शंभु यादव, फहमीद आलम, किशोर कुमार जायसवाल, दामोदर महतो, गौतम पासवान, किशुन पासवान, गुरुपद राय, केदार पासवान, निर्भय कुमार, राजकुमार प्रजापति, बाबूदास मांझी आदि शामिल थे. इधर, ललपनिया में भी झामुमो कार्यकर्ताओं ने खुशी मनायी. यहां धनीराम मांझी, गुलाब चंद हांसदा, आरडी साहू, गुरुलाल मांझी, भुनेश्वर महतो, मदन महतो, सचिन कुमार महतो, मुखिया सुगापति मरांडी, अनिल कुमार हांसदा, लुदू मांझी, एतो किस्कू, बाबूलाल मरांडी, सेवालाल महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version