दुगदा में आतिशबाजी, मिठाइयां बंटी
23 बोक 51 – जगरनाथ की हैट्रिक जीत पर खुशियॉं मनाते लोगदुगदा. डुमरी से जगरनाथ महतो की जीत पर झारखंड नव निर्माण मोरचा व झामुमो ने तेलो शंकर चौक के समीप जमकर आतिशबाजी की गयी. मिठाइयां बांटी गयी. मोरचा के अध्यक्ष गणेश वर्णवाल व तेलो पंसस योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि डुमरी में मोदी का […]
23 बोक 51 – जगरनाथ की हैट्रिक जीत पर खुशियॉं मनाते लोगदुगदा. डुमरी से जगरनाथ महतो की जीत पर झारखंड नव निर्माण मोरचा व झामुमो ने तेलो शंकर चौक के समीप जमकर आतिशबाजी की गयी. मिठाइयां बांटी गयी. मोरचा के अध्यक्ष गणेश वर्णवाल व तेलो पंसस योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि डुमरी में मोदी का जादू नहीं चला. इस दौरान जुलूस भी निकाला गया. जुलूस में अशोक कर्मकार, मंजूर आलम, सुलतान सिंह, राजेश कुमार, पिंटू गुप्ता, नारायण मियां, श्रवण वर्णवाल, वासुदेव महतो, अखलाल हुसैन, समीर खान आदि शामिल थे.