बीएसएल के डीजीएम एमके बुंदेला पर हमला

बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के डीजीएम (औद्योगिक संबंध) मृत्युंजय कुमार बुंदेला पर मंगलवार की सुबह उनके आवास के सामने कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले के बाद इलाज के लिए उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. सेक्टर एक सी, आवास संख्या 361 निवासी श्री बुंदेला के आवेदन पर स्थानीय बीएस सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 6:36 AM

बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के डीजीएम (औद्योगिक संबंध) मृत्युंजय कुमार बुंदेला पर मंगलवार की सुबह उनके आवास के सामने कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले के बाद इलाज के लिए उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. सेक्टर एक सी, आवास संख्या 361 निवासी श्री बुंदेला के आवेदन पर स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार बीएसएल में कार्यरत डीजीएम (पर्सनल) एमके बुंदेला सेक्टर वन सी/361 में रहते हैं. मंगलवार की सुबह आठ बजे वे अपने पुत्र अनुज को लेकर रांची जाने के लिए गैराज से कार निकाल रहे थे. इसी दौरान अचानक कुछ युवक आये और सरिया, लाठी-डंडा, लात व घूंसों से हमला बोल दिया. हमलावरों ने गालियां देते हुए कहा कि यही बुंदेला है जो विस्थापितों को बीएसएल में नियोजन नहीं देना चाहता है.

प्राथमिकी के अनुसार कुछ युवक आवास में भी घुसने का प्रयास कर रहे थे. इस क्रम में आवास का गेट भी उन्होंने तोड़ दिया. सभी हमलावरों ने अपना चेहरा ढंक रखा था. किसी तरह श्री बुंदेला युवकों की पकड़ से छूटे. इसी बीच उनके पुत्र अनुज शोर मचाया, जिसके बाद घबरा कर युवक भाग निकले. इस क्रम में एक मोटरसाइकिल (जेएच10 एके-9316) वहीं छूट गयी. घटना की सूचना तत्काल सिटी थाना को दी गयी. घटना स्थल से बाइक को जब्त कर लिया गया है. मामले में आठ-दस अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. डीजीएम डीजीएम ने बताया है कि हमलावर खुद को विस्थापित संयुक्त परिवार के सदस्य बता रहे थे. कहा : नियोजन नहीं मिलने पर वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. घटना के बाद डीजीएम समेत पूरा परिवार दहशत में है. घटना में डीजीएम के सिर, छाती व पूरे शरीर में चोट आयी है.

Next Article

Exit mobile version