नावाडीह में प्रशासन ने जलाया अलाव
बेरमो फोटो जेपीजी 24-10 अलाव तापते लोग नावाडीह. जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ अनूप कच्छप की पहल पर बुधवार को राजस्व कर्मचारी मो आजम ने सुरही में तथा जमील अहमद ने नावाडीह बस स्टैंड, बिनोद बिहारी चौक में अलाव की व्यवस्था की. एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर […]
बेरमो फोटो जेपीजी 24-10 अलाव तापते लोग नावाडीह. जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ अनूप कच्छप की पहल पर बुधवार को राजस्व कर्मचारी मो आजम ने सुरही में तथा जमील अहमद ने नावाडीह बस स्टैंड, बिनोद बिहारी चौक में अलाव की व्यवस्था की. एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी है. पंसस अशरफ अंसारी, ईश्वर महतो, गोपाल महतो, टिंकू वर्णवाल, लाल मोहम्मद अंसारी, शनिचर नायक ने प्रशासन का आभार जताया है.